कलयुग के 5500 वर्ष बीतने पर – पृथ्वी पर आया एक महापुरूष – जानिये कौन है वों ?


कलयुग के 5500 वर्ष बीतने पर पृथ्वी पर एक महापुरुष का आगमन

पवित्र कबीर सागर ग्रंथ के अनुसार, कबीर साहेब ने भविष्यवाणी की थी कि जब कलयुग के 5500 वर्ष बीत जाएँगे, तब मानवता को मोक्ष दिलाने के लिए उनका एक दूत पृथ्वी पर आएगा। यह दूत हरियाणा के छुड़ानी गाँव के संत गरीबदास जी महाराज के पंथ से प्रकट होगा। वही व्यक्ति अपने शिष्यों को सच्चा नाम और सच्ची पूजा प्रदान करेगा।

“पांच सहस्र अरु पाँचसौ, जब कलियुग बीत जाय।

महापुरुष फरमान तब, जग तारन को आए।।”

“हिन्दू तुरक आदिक सबे, जेते जीव जहान।

सत्य नाम की साख गही, पावैं पद निर्वाण।।”

इन वाणियों का अर्थ है कि जब कलियुग 5500 साल का हो जाएगा, तब एक महान पुरुष परमात्मा के आदेश से इस संसार को तारने आएगा। संसार में जितने भी जीव हैं, चाहे वे हिंदू हों या मुस्लिम, सभी सत्यनाम की दीक्षा लेकर मोक्ष पद को प्राप्त करेंगे। यह महापुरुष ही एकमात्र सच्चा कबीर पंथी होगा।

सच्चा नाम और सच्ची पूजा ही मानवता को मुक्ति दिला सकती है। यह महापुरुष सभी को भक्ति का सही मार्ग बताएगा और उनके दुखों को दूर करेगा।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *