11000 वोल्टेज के करंट लगने के बाद हुआ हैरान करने वाला चमत्कार

11000 वोल्ट करंट लगने के बाद मृत बच्चे को जीवित करने वाला कबीर परमेश्वर का चमत्कार

परमेश्वर कभी नहीं बदले, बदले तो लोग और उनकी पूजा विधि।

धनाना (जिला सोनीपत, हरियाणा) निवासी भक्त सुरेश पुत्र चाँद राम, जो अब शास्त्री नगर रोहतक में रहते हैं, का 12 वर्षीय बेटा मोहित दिसंबर 2011 में एक भयावह घटना का शिकार हुआ। मिस्त्री को बुलाने के लिए छत पर चढ़े मोहित का सिर अचानक 11000 वोल्टेज की तार से टकरा गया। करंट सिर से होकर निकला और पैर की हड्डियाँ तोड़ता हुआ बाहर निकल गया। वह तार से चिपक गया और उसका शरीर बुरी तरह जल गया – मानो उसकी मृत्यु हो चुकी हो।

उसी समय कबीर परमेश्वर संत रामपाल जी महाराज के रूप में प्रकट हुए और बच्चे को तार से उतारकर प्राण वापस दे दिए। जैसे 600 साल पहले उन्होंने कमाल-कमाली को जीवित किया था। संत रामपाल जी ने बच्चे से कहा – “मैं तेरे साथ हूँ बेटा, घबराना मत।”

बच्चे को तुरंत रोहतक PGI ले जाया गया। आश्चर्यजनक रूप से वह लगातार कह रहा था – “गुरुजी मेरे साथ हैं, मुझसे बात कर रहे हैं।” धीरे-धीरे वह पूरी तरह स्वस्थ हो गया।

यह घटना बताती है कि जैसे सही तार जुड़ने पर ही बिजली का लाभ मिलता है, वैसे ही पूर्ण परमात्मा की सही पूजा विधि अपनाने पर ही दिव्य लाभ मिलता है। वेद भी प्रमाण देते हैं कि परमात्मा अपने भक्त की आयु बढ़ा देता है (ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 161 मंत्र 2, मंडल 9 सूक्त 80 मंत्र 2)।

कबीर परमेश्वर स्वयं सतगुरु बनकर हमें समझाते हैं:
“सतगुरु की शरण में आने से आयी टलै बला,
जो मस्तिष्क में सूली हो वो काटैं में टल जा।”

इसलिए मित्रों, टहनियों-पत्तियों (देवताओं, भूत-प्रेतों) की पूजा छोड़कर वृक्ष की जड़ यानी पूर्ण परमात्मा कबीर की भक्ति करो। वही समर्थ है, वही आपकी किस्मत बदल सकता है।

📖 अधिक जानकारी के लिए देखें:
www.jagatgururampalji.org
📺 साधना चैनल: रोज़ाना 7:40 PM – 8:40 PM

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *